(4) ब्रह्म पुरीष या बम्पुलिस?
पंकज खन्ना 9424810575 अगले/पिछले ब्लॉग पोस्ट: (1) प्रस्तावना : कुछ भी! 10/10/25 (2) छोड़ने की कला ।17/10/25 (3) Art of Leaving : वानप्रस्थ.12/11 (4) बम पुलिस या बम्पुलिस ! 19/11 बम पुलिस/बम्पुलिस पिछली ब्लॉग पोस्ट में Art of Leaving, वानप्रस्थ और त्याग के बारे में चर्चा की गई थी। आप और हम अच्छे से जानते हैं कि मनुष्य के लिए वानप्रस्थ, त्याग और संन्यास कितना कठिन है। मानव सिर्फ मलमूत्र का त्याग ही सहर्ष करता है! और इसके कुशल विसर्जन के लिए हजारों सालों से प्रयत्नशील है। और हजारों साल के प्रयत्नों के बाद भी पूर्ण रुप से अब तक सफल नहीं हो पाया है। कोशिश जारी है और इसी संदर्भ में सन 2001 से दुनिया में World Toilet Day भी मनाया जा रहा है, जिसका एक टारगेट है: "End open defecation and provide access to sanitation and hygiene." भारत सरकार भी निश्चित ही इस दिशा में काफी अच्छा कार्य कर रही है।🙏 सोचा, आज 19 नवंबर 2025 को World Toilet Day के अवसर पर पुराने जमाने के बम्पुलिस/बम पुलिस ...