(2) छोड़ने की कला!
पंकज खन्ना 9424810575 अगले/पिछले ब्लॉग पोस्ट: (1) प्रस्तावना : कुछ भी! 10/10/25 (2) छोड़ने की कला ।17/10/25 (3) Art of Leaving : वानप्रस्थ.12/11 (4) बम पुलिस या बम्पुलिस ! 19/11 पिछले अंक से जारी... छोड़ने की कलाएं कई टाइप की हो सकती हैं। क्रमानुसार नीचे पढ़ें: (1) डामिस पिंचिस ने पिछला आर्टिकल पढ़ लिया है।और वो लगातार फोन कर रहा है। के रिया है कि वो तो बचपन से जानता है छोड़ने की कला! बोलता है कि अब उसके आर्केस्टा में इस कला का प्रदर्शन भी करेगा! पता नहीं उसके मन में छोड़ने की कला से क्या मतलब निकल रहा है। लेकिन असल में पिंचिस को पेचिस ( पेचिश, Dysentry) होती रहती है और वो छोड़ता रहता है! उसका तो ऐसा ही है कि जब मन में आया महफिल में छोड़ दी और लोगों को बेहोश कर दिया। ये वाली छोड़ने की कला तो पिंचिस को ही मुबारक हो भिया! इनने तो Art of Living की जगह Fart of Living की कोचिंग शुरू की हुई है! छोड़ दो उसे और छोड़ने दो उसे! (2) छोड़ने की कला का दूसरा मतलब घर, चौपाल, पार्लियामेंट, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में बैठकर डींगे हांकना या लंबी लंबी फें...